मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 8:25 अपराह्न

printer

जीएसटी सुधार आम आदमी पर केंद्रित हैं और 22 सितम्‍बर से लागू होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से, दीपावली तक अगली पीढी के वस्‍तु और सेवाकर सुधारों की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री का एक अधिक कुशल और नागरिक-हितैषी अर्थव्यवस्था बनाने का सपना तीन सितंबर को जीएसटी परिषद के आम आदमी पर केंद्रित दरों को युक्तिसंगत बनाने की स्‍वीकृति देने के साथ साकार हुआ। परिषद ने अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को पांच प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की चार-स्तरीय संरचना से सरल बनाकर पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय संरचना में बदल दिया है। इन सुधारों ने कई क्षेत्रों में कर की दरों को कम करके नागरिकों का जीवन आसान बना दिया है। । हमारे संवाददाता ने बताया है कि जीएसटी सुधार आम आदमी पर केंद्रित हैं और 22 सितम्‍बर से लागू होंगे।