मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 11:20 पूर्वाह्न

printer

जीएसटी सुधारों से स्वास्थ्य सेवाओं की लागत कम होगी और लोगों का जीवन बेहतर होगा: स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा है कि वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) सुधारों से स्वास्थ्य सेवा की लागत कम होगी और लोगों का जीवन बेहतर होगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार निर्धन और मध्यम वर्ग के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के उपचार सहित 36 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी शून्य प्रतिशत कर दिया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य और जीवन बीमा को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और डायग्नोस्टिक्स पर भी जीएसटी कम कर दिया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि यह निर्णय सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक बड़ा कदम है।