अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों ने उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को राहत पहुंचाई है। नए ढांचे के अनुसार पहले के 5%, 12%, 18% और 28% के चार स्तरीय टैक्स स्लैब को सरल करके अब 5% और 18% के दो स्तरीय स्लैब में लाया गया है।
पुणे, महाराष्ट्र में ऑटर कंट्रोल् इंडिया के प्रबंध निदेशक उल्हास जोशी ने बताया कि जीएसटी कम होने से औद्योगिक और घरेलू अत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है जिससे अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी हो रही है।