जीएसटी दरों में 22 सितंबर से लागू कटौती के बाद इस वर्ष अक्तूबर के कुल सकल वस्तु और सेवा कर -जीएसटी संग्रह में अक्टूबर 2024 की तुलना में चार दशमलव छह प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई। अक्तूबर 2024 में जीएसटी से कुल राजस्व संग्रह एक लाख 87 हजार करोड़ रूपये था।
यह अब बढ़कर एक लाख 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया। अक्टूबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 36 हजार 547 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 45 हजार 134 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी संग्रह एक लाख छह हजार 443 करोड़ रुपये और उपकर सात हजार 812 करोड़ रुपये रहा।