प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि एनडीए सरकार के लिए सुधार 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का एक साधन है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी लागू होने के बाद घरेलू उपयोग का सामान काफी सस्ता हो गया है। उन्होंने कहा, इससे गरीबों और आम आदमी को काफी बचत हुई है।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सुधारों की इस यात्रा को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।