सितम्बर 21, 2025 8:24 अपराह्न

printer

जीएसटी में किये गये सुधार पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी में किये गए सुधारों से आम नागरिकों के जीवन को सीधा लाभ पहुँचेगा।

 

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हाल ही में घोषित जीएसटी सुधारों ने छोटे व्यापारियों, मध्यम वर्गीय परिवारों और कामकाजी वर्ग की चिंताओं को दूर कर उन्हें नई ऊर्जा दी है।

 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री की सरहाना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में केंद्र सरकार ने हमेशा लोगों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।