केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने लोगों से आग्रह किया है कि वे वस्तु एवं सेवा कर की दरों के बारे में कोई अनुमान लगाने से परहेज करें। एक सोशल मीडिया पोस्ट में बोर्ड ने कहा कि इन दरों के बारे में फैसले जीएसटी परिषद की ओर से लिए जाते हैं, जिसमें केंद्र और राज्यों के प्रतिनिधि होते हैं। बोर्ड ने कहा है कि पहले से अनुमान लगाए जाने से अफवाहें फैलती है और इससे शेयर बाजार में अस्थिरता आ सकती है। बोर्ड ने सलाह दी है कि लोग जीएसटी परिषद की तीन और चार सितम्बर की बैठक के बाद होने वाली आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें।
Site Admin | अगस्त 27, 2025 6:23 पूर्वाह्न
जीएसटी दरों पर कोई अनुमान लगाने से बचें, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की अपील
