आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वस्तु और सेवाकर-जीएसटी के दूसरे चरण के नए सुधारों से मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। कल अमरावती में राज्य विधानसभा में श्री नायडू ने कहा कि जीएसटी सुधारों से देश को 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपये का लाभ होने की उम्मीद है, जिसमें अकेले आंध्र प्रदेश को लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है।
एक महीने तक चलने वाले जागरूकता अभियान की घोषणा करते हुए, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिवाली तक जीएसटी के लाभों को उजागर करने के लिए पूरे आंध्र प्रदेश में 65 हजार बैठकें आयोजित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा। जीएसटी में कटौती से खाद्य पदार्थों, दवाओं, घरेलू उत्पादों आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम हुई हैं। राज्य भर में नई, कम कीमतों को दर्शाने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएँगे।
श्री नायडू ने सभी विधायकों और मंत्रियों से इस अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को आगामी त्यौहारों को भव्य रूप से मनाने तथा जन साधारण के हितों के अनुकूल नए जीएसटी परिवर्तनों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।