आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक फोन इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज रात साढ़े नौ बजे हिंदी और अंग्रेजी में चर्चा प्रसारित करेगा। इसका विषय है- “गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस-जीईएम से जुड़कर व्यापार और उद्यम बढ़ाने के अवसर”।
गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस-जीईएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रशांत कुमार सिंह श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे। श्रोता इस कार्यक्रम में जीईएम पोर्टल के महत्व और अपने व्यवसाय को बढ़ाने में यह पोर्टल किस तरह सहायक हो सकता है, इसे लेकर प्रश्न पूछ सकते हैं।
श्रोता टेलीफोन नम्बर पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। नंबर हैं- 011 – 23421050 और 011 – 23314444 ।
श्रोता अपने प्रश्न व्हाट्सएप नंबर 9289094044 पर भेज सकते हैं। श्रोता यह कार्यक्रम आकाशवाणी गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुन सकते हैं।
इसके अलावा श्रोता यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट NEWS ON AIR DOT GOV DOT IN और हमारे यूट्यूब चैनल, NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी सुन सकते हैं।