लखनऊ नगर निगम की सीमा के अन्तर्गत जीआईएस सर्वे द्वारा भवनों के कर निर्धारण के विरुद्ध आपत्तियों का निराकरण करने के लिए नगर निगम मुख्यालय में जीआईएस समाधान दिवस प्रत्येक शुक्रवार को 11 बजे से दो बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट ने बताया कि जीआईएस समाधान दिवस में वरिष्ठ अधिकारियों एवं संबंधित जोनल अधिकारी तथा जीआईएस सर्वे कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
Site Admin | जुलाई 24, 2024 8:52 अपराह्न
जीआईएस समाधान दिवस प्रत्येक शुक्रवार को 11 बजे से दो बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगा
