मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2024 4:32 अपराह्न

printer

जिले के सभी क्षेत्रों में आज ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है

खरसावां जिले के सभी क्षेत्रों में आज ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। विभिन्न मस्जिदों में सुबह से ही मुस्लिम समुदाय को लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरो को बधाइयां दी।
इधर पाकुड और गिरिडीह में भी ईद-उल-अजहा हर्षाल्लास मनाया जा रहा है। बकरीद पर्व के मौके पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के ईदगाहों और मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा करते हुए अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। वहीं इस मौके पर शहर और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।