जिला विधिक सेवा प्राधिकर, डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा है कि बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ से जोड़ना बेहद जरूरी है। श्री कुमार आज खूंटी जिले के मुरहू स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह शिविर 25 दिसंबर तक लगातार चलेगा, जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले बच्चे और उनके अभिभावकों को जागरूक करने की कोशिश की जाएगी।
News On AIR | अक्टूबर 8, 2023 8:44 अपराह्न | Jharkhand | JHARKHAND NEWS TODAY | RANCHI NEW | रांची
जिला विधिक सेवा प्राधिकर, डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा है कि बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ से जोड़ना बेहद जरूरी
