मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 4, 2024 6:05 अपराह्न

printer

जिला लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा  विजय घोषित हुए

जिला लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा  विजय घोषित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी  डॉ रामलाल मारकंडा को 1960 मतों से हराया। कुल मान्य मतों 19917  में से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा को 9414, निर्दलीय प्रत्याशी रामलाल मारकंडा को 7454 जबकि भाजपा प्रत्याशी रविठाकुर को 3049 मत पड़े । जबकि 157 मत  रदद् हुए और नोटा में 76 मत पड़े।

शुरुआती 9 राउंड तक आजाद प्रत्याशी रामलाल मारकंडा बढ़त बनाये रहे और लाहौल मंडल से 118 वोट की लीड आजाद प्रत्याशी को मिली।
जबकि स्पिति उपमंडल से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा को 1668 मतों की बढ़त मिली।
कांग्रेस पार्टी की जीत से कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आए और केंद्रीय विद्यालय से केलंग बस स्टैंड कांग्रेस पार्टी ऑफिस तक विजय जलूस निकाला गया । 
मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस  प्रत्याशी अनुराधा राणा ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लहौल की जनता को देते हुए कहा कि जनता के प्यार व आशीर्वाद से व कर्मचारियों के समर्थन से जीत दर्ज हुई है ।
अनुराधा राणा ने कहा कि जनता के भरोसे को कायम रखते हुए सरकार के साथ तालमेल धरातल पर विकास कार्य को अंजाम देंगे ।