जिला लाहौल स्पीति में त्रैमासिक जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सहायक आयुक्त संकल्प गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरानन्द ने पिछले बैठक कार्यवाही व इस बार की एजेंडा प्रस्तुत किया उन्होंने मिशन वात्सल्य योजना , जिला बाल संरक्षण इकाई की भूमिका व मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना सहित अन्य एजेंडा पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिले के 51 बच्चों को का चयन हुआ है जिसमे 30 बच्चों को सामाजिक सुरक्षा के तहत 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि खर्च की जा रही है।
सहायक आयुक्त संकल्प गौतम ने कहा कि लाहौल स्पीति में जल्द ही बाल देखभाल गृह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भूमि चयन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। दरअसल हिमाचल में केवल लाहौल स्पीति में ही अभी तक बाल देखभाल गृह की सुविधा उपलब्ध नही है। ऐसे जिला के जरूरतमद और देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चों को जिला से बाहर भेजना पड़ रहा है। सहायक आयुक्त ने विभाग निर्देश दिए है कि इसके लिए जल्द भूमि को चिन्हित करें। बैठक में बाल कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए संकल्प गौतम ने कहा कि जिले में बाल मजदूरी व भिक्षावृति सहित बाल शोषण के कोई मामले नही है।
उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई से विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को बाल अधिकारों के प्रति ,बाल क्षम , पोकसो एक्ट व नशे के खिलाफ व चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे जागरूक करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वस्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग मिलकर जिला बाल विकास इकाई बाल मजदूरी के रोकथाम व बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे है ।
गौतम ने बताया कि जिले के दुर्गम क्षेत्र म्यार घाटी के कुछ गांव में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की संख्या अधिक है ऐसे में इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग जिला कल्याण विभाग की मदद से विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से दिव्यांगों के लिये प्रमाण पत्र जारी किये जाने के लिये शिविर का आयोजन किया जयेगा । शिविर से पूर्व जिले में ऐसे विशेष बच्चो की पहचान व आंकड़े इकट्ठा करने के लिये आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के माध्यम से सर्वे कराने के निर्देश दिए ताकि बच्चों में दिव्यांगता के कारणों का पता लगाने व उन्हें विभागों के माध्यम से सरकार की ओर से मिल रही सुविधा मिल सके ।बैठक में जिला पंचायत अधिकारी सचिन, बीडीओ भुवनेश चड्डा, अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति कुंदन शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविन्दर ठाकुर सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।