जिला लाहौल स्पीति में चुनावी सरगर्मियां जोरो पर है और उमीदवार का आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
निर्दलीय प्रत्याशी डॉ रामलाल मारकंडा ने जनजातीय मंत्री जगतसिंह नेगी व सीपीएस सुंदर ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों नेता लाहौल स्पीति की जनता को डरा धमकाकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने को कह रहे है । उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव भी चल रहा है ऐसे में जगतसिंह नेगी व कुल्लू जे फो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र छोड़कर लाहौल स्पीति में महीनों से डेरा डाले है और यहां की जनता को डरा धमकाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की राजनीति कर रहें । उन्होंने कहा कि जगतसिंह नेगी लोगो को वोट न देने पर विकास कार्य न करने की धमकी दे रहे है । उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति की जनता इनकी धमकियों पर नही जयेंगे और विकास कार्य कराने में सक्षम नेता के पक्ष में वोट करेंगे ।
मारकंडा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विक्रमादित्य के पक्ष में प्रचार करने की बजाय तीन विधायक लाहौल स्पीति उपचुनाव में अधिक रुचि ले रहे जबकि मण्डी लोकसभा सीट एक महत्वपूर्ण सीट है उनके लिये कोई भी वोट की अपील नही कर रहे ।