उत्तरकाशी के लिए जिला योजना के तहत 76 करोड़ 57 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना के लिए यह परिव्यय अनुमोदित किया गया।
इस बार की जिला योजना का आकार पिछले साल की तुलना में आठ दशमलव शून्य-चार प्रतिशत अधिक है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला योजना में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था के सुदृढीकरण, प्रमुख कस्बों तथा नगरों में पेयजल की समस्या के समाधान के साथ ही सड़कों और पुलों के निर्माण, खेती-बागवानी के विकास और जिले की विशिष्टताओं व आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवश्यक विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता से परिव्यय प्रस्तावित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।