जिला पेंशन वेलफेयर एसोसिएशन किन्नौर ने भी सरकार से पेंशनरों के लंबित मांगों को 15 सितंबर तक पूरा करने की मांग की है।अन्यथा अन्य जिला के पेंशनरों की भांति सड़को पर उतरने की चेतावनी दी है। अध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि जिला एवं तीनों खंड स्तर पर पेंशन बारे बैठक हुई।
हाल ही में राज्यस्तरीय बैठक शिमला हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार को एक नोटिस दिया आए कि 15 सितम्बर तक पेंशनरो के मांगो को माना जाए। उन्होंने कहा कि सरकार से पेंशनर मांग कर रहे है कि पेंशनरों की देनदारी जो वर्ष 2016 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक जो सेवानिवृत्त हुए है उन का स्केल रिवाइज का एरियर, ग्रेजुएटी,लीव एंड केश तथा डीए की किश्त लंबित है। कई पेंशनरों के मेडिकल रिम्बर्समेंट भी लंबित है। नेगी ने कहा कि किन्नौर के पेंशनर सरकार से मांग कर रही है कि लंबित मांगों को एकमुश्त भुगतान की जाए।
उन्होंने कहा कि यही निर्णय प्रदेश पेंशनरों का भी है। नेगी ने कहा कि पेंशनरों की मांग को 15 सितमबर तक पूरा नही करती है व वार्ता के लिए जेसीसी नही बुलाती तो अन्य जिला कि भांति किन्नौऱ पेंशनर्स 20 सितम्बर को सड़कों पर उतरेगी उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की पेंशन हर माह के पहली तारीख को दी जाए 10 तारीख तक पेंशनर्स इंतज़ार नही करेगे।