गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में जलापूर्ति ठप होने से नाराज जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी ने अनोखा विरोध किया। उन्होंने बर्तन के साथ पीएचइडी कार्यालय के द्वार पर प्रदर्शन किया। सुनीता देवी ने अधिकारियों के कार्यालय में झाडू भी लगाकर अपना विरोध दर्ज किया। सुनीता देवी ने बताया कि डुमरी में सौ करोड़ रुपये की लागत से 5 जल मीनार बने हुए हैं लेकिन एक बूंद पानी लोगों को नहीं मिल रहा है।
Site Admin | जून 18, 2024 7:59 अपराह्न
जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी ने बर्तन के साथ पीएचइडी कार्यालय के द्वार पर प्रदर्शन किया
