केलंग लाहौल स्पीति 28 जून जिला लाहौल स्पीति में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन केलंग में जिला परिषद कॉन्फ्रेंस हाल में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता की में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहायक आयुक्त संकल्प गौतम उपस्थित रहे।
बैठक में जिले में पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की दिशा में कोई ठोस पहल नही होने से सदन ने संज्ञान लिया गया , जिले में पर्यटन अधिकारी की पद सृजित करने व प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर गहन चर्चा की गई । बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत गत वर्ष 30 करोड़ की परियोजना स्वीकृत होने व आगामी 250 करोड़ की बजट को सरकार से स्वीकृत करने पर चर्चा की गई।
बैठक में जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिये शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के खाली पद प्राथमिकता के आधार में भरने पर चर्चा की गई साथ ही वैटनरी विभाग में अधिकतर पद खाली रहने से लोगो को आ रही समस्याओं को देखते हुए वैटनरी फार्मासिस्ट के खाली पदों को भरने के लिए मामला सरकार के ध्यान ने लाने व पद भरने पर चर्चा की गई।
बैठक में जिले में पेयजल व सिचाईं योजनाओं को धरातल ने उतारने व खासकर सर्दियों के दौरान अत्यधिक ठंड से कई गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित होने के मामलों पर चर्चा कर उच्च गुणवत्ता के पाइप लाइन व एन्टी फ्रीज इन्सुलेशन पाइप की व्यवस्था करने पर चर्चा की गई ताकि न्यूनतम तापमान में पाइपलाइन फ्रीज न हो । बैठक में लोक निर्माण विभाग के तहत सड़को की टायरिंग उखड़ने के मामले पर चर्चा करते हुए टायरिंग की मोटाई बढ़ाने के लिये मामले को सरकार से उठाने पर चर्चा की गई।
लोकनिर्माण विभाग में बजट की अभाव से कई सड़को का रख रखाव न होने का मुद्दे पर चर्चा कर फसल सीजन तैयार होने से पहले लोकनिर्माण विभाग में सड़कें ठीक करने पर चर्चा की गई।