लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिले में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को चुनाव तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस चरण में तीन मई तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जबकि चार मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और छह मई तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इस चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जायेंगे।
Site Admin | अप्रैल 26, 2024 8:47 अपराह्न
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को चुनाव तैयारियों की जानकारी दी
