मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 26, 2024 4:40 अपराह्न

printer

जिला चंबा हिमाचल प्रदेश में गरूकता शिविर का आयोजन

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो  हमीरपुर द्वारा 2 दिवसीय भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व स्वच्छता ही सेवा पर जागरूकता कार्यक्रम के समापन पर जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा जिला चंबा हिमाचल प्रदेश में किया गया।
 
 
इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता कृष्णा महाजन प्रधान ग्राम पंचायत तीसा जिला चंबा ने की इस जागरूकता शिविर में उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं को विकास खंड से आए हुए पंचायत इंस्पेक्टर टेक चंद ने प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन ब मनरेगा
 
 बाल विकास विभाग से आए हुए राजकुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने पोषण अभियान व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व स्वास्थ्य विभाग से आए हुए मनीष कुमार ने आयुष्मान भारत कार्ड ब देवेंद्र गुप्ता एम एच एस ने टीकाकरण के बारे में संपूर्ण जानकारी दी  ।
 
 
इसी के साथ मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं से  आग्रह किया है कि इस शिविर में जो जानकारी आप लोगों को दी गई है उसे अपने तक सीमित न रखें बल्कि दूसरों को भी इसके बारे में अवगत करवाये  भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का हम सभी को लाभ लेना चाहिए मुख्य अतिथि महोदया ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे में जागरूकता करते हुए कहा है कि अगर हम लोग स्वच्छता को अपनाते हैं और अपने आसपास साफ-सफाई  रखते हैं तो हम अनेक प्रकार की बीमारियों से बचे रहते हैं अगर सफाई नहीं रखेंगे तो हम बीमार हो जाएंगे इससे हमें आर्थिक हानि होती है इसलिए सभी से उन्होंने भी आग्रह किया है कि अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें  ।
 
 
कर्म सिंह ठाकुर प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि वह इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले  और पहले अपने आप से ही स्वच्छता को अपनाये इसी दौरान भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं  पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया विजेताओं को विभाग  द्वारा पुरस्कार भी बांटे गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला