केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयाासों के तहत जिला चंबा में भी स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण को लेकर उपायुक्त चंबा ने निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चंबा जिला मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों को स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण को लेकर विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए जो आगामी 2 माह तक चलेगा। इस अवसर पर क्रेडिट लिंकेज की सुविधा को बढ़ाने, स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की पैकेजिंग एवं बिक्री केंद्रों की संख्या को बढ़ाने पर भी बल दिया गया। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विशेष अभियान के तहत सभी स्वयं सहायता समूहों, विलेज ऑर्गेनाइजेशन, क्लस्टर लेवल फेडरेशन ,लखपति दीदीयों तथा लीड बैंक के माध्यम से क्रियान्वित जन सुरक्षा अभियान के लाभार्थियों को शामिल किया जाए।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि समीक्षा के दौरान पाया गया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संकेंतकों की परफारमेंस जिला चंबा में थोड़ी पीछे छूट रही है। इसी के दृष्टिगत निर्दश दिए गए हैं कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में अगले दो माह के भीतर विभिन्न कैंप आयोजित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जो भी लाभ स्वयं सहायता समूहों तक पहुंचने हैं वो पहुंचाएं जा सकें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा हिमाचल सरकार ने भी महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर सशक्त बनाने की मुहिम छेड़ रखी है जिसे जमीनी स्तर पर अमल में लाने के प्रयास जिला चंबा में जारी हैं।