मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 2, 2024 3:18 अपराह्न

printer

जिला चंबा में इन दिनों पर्यटन सीजन अपने पूरे यौवन पर है

जिला चंबा में इन दिनों पर्यटन सीजन अपने पूरे यौवन पर है तथा जिला में बाहरी राज्यों से रोजाना भारी संख्या में पर्यटक यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं। जिला की पर्यटन नगरी खजियार डल्हौजी सहित साच पास पर काफी संख्या में पर्यटकों का आवागमन जारी है। वहीं जिला चंबा में आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी कई पग उठाए गए हैं। चंबा के खजियार व डल्हौजी में लगने वाले वाहनों के जाम की समस्या से निपटने के लिए जहां प्रशासन ने एक विशेष योजना बनाकर उसके तहत कार्य शुरू किया है तो वहीं मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए साच पास पर शाम के समय पर्यटकों को न जाने की हिदायतें भी जारी की गई हैं।
 
 
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल के अनुसार पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन ने पर्यटन नगरी खजियार व डल्हौजी के लिए एक ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है जिसके तहत कार्य किया जा रहा है। खजियार व डल्हौजी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा जाम की समस्या से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। उपायुक्त के अनुसार पिछले कुछ दिनों में चंबा के साच पास में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके दृष्टिगत बैरागढ़ में तीसा पुलिस थाना की टीम लगातार पैट्रोलिंग कर रही है।
 
 
उन्होंने कहा कि दोपहर बाद मौसम एकदम करवट ले रहा है इसलिए पर्यटकों से आह्वान है कि दोपहर बाद साच पास की तरफ जाने से परहेज करें क्योंकि खराब मौसम में किसी भी तरह की दिक्कत हो सकती है। उपायुक्त के अनुसार उनके प्रयास हैं कि जिला में अधिकाधिक पर्यटक आएं तथा उन्हें प्रशासनिक स्तर पर हर प्रकार की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएं।