जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में तेज गेंदबाजों की तलाश को लेकर क्रिकेट चंबा की सात सदस्यीय टीम पांगी घाटी पहुंची। इस दौरान पांगी प्रशासन सहित किलाड़ व धरवास स्कूल प्रबंधन के सहयोग से पांगी मुख्यालय किलाड़ स्थित किलाड़ स्कूल के अलावा धरवास में खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा गया। किलाड़ में एसडीएम एव कार्यकारी आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी का सहयोग रहा। इस दौरान नौ से 32 आयु वर्ग के करीब 100 से अधिक खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
एचपीसीए के अपेक्स मेंबर मनुज शर्मा ने बताया कि उक्त ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। ट्रायल में जितने खिलाड़ियों के आने की उम्मीद थी। उससे कहीं अधिक अधिक खिलाड़ी पहुंचे थे। जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके लिए आने वाले समय में शिविर का आयोजन करवाने का प्रयास रहेगा। स्थानीय प्रशासन व लोगों का सहयोग रहा तो आने वाले समय में पांगी में क्रिकेॊ को बढ़ावा देने के लिए और प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के हर कोने में क्रिकेट को लेकर युवाओं में काफी जुनून देखने को मिलता है। इसी तरह पांगी घाटी के युवा भी क्रिकेट को खासा पसंद करते हैं। लेकिन जिला मुख्यालय तक पहुंचना आसान नहीं होने के कारण क्रिकेट खिलाड़ी बनने का सपना संजोए कई खिलाड़ी अपनी इस प्रतिभा को घाटी तक ही सीमित रखते हैं। यही कारण है कि उपमंडल पांगी में जिला क्रिकेट संघ चंबा की ओर से तेज गेंदबाजों की तलाश की जाएगी। मनुज शर्मा ने पांगी घाटी के क्रिकेट खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा मेहनत करते रहें, ताकि एक दिन मंजिल तक पहुंचा जा सके। क्रिकेॊ से संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्रिकेट चंबा के मोबाइल नंबर 9418602020 पर संपर्क कर सकते हैं। पांगी घाटी में डा नरेश के साथ धारवास पंचायत प्रधान अनीता कुमारी व किशन सिंह का सहयोग रहा।