जिला किन्नौर के रिकांग पियो स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रॉस मेले के समापन समारोह में उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिला रेड क्रॉस संस्था जरूरतमंदों एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि इस संस्था के कार्यों को बढ़ावा दें ताकि निर्धन एवं निराश्रितों को सकट के समय राहत प्रदान की जा सकें। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय कार्य कर रही है तथा पीड़ित मानवता की सेवा कर रही है।
उन्होंने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही है। उन्होंने जिले सभी युवाओं से आग्रह किया कि अपनी सकारात्मक सोच को नशे से दूर रखकर शिक्षा व खेल गतिविधियों की ओर लगाए और एक सशक्त समाज बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस कडी के तहत डॉ अमित कुमार शर्मा ने जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के दौरान खेल गतिविधियां जो की राजकीय महाविद्यालय मैदान रिकांग पिओ में आयोजित की गई थी, विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जिनमें वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में मीरू प्रथम व नेपाली मूल एकता समाज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा महिला वर्ग में पुलिस विभाग रिकांग पिओ ने प्रथम व रोंकलैड पांगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।