जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने जिला कलेक्टरों के पेयजल संवाद के दूसरे संस्करण का आयोजन किया। यह एक राष्ट्रीय संवाद है जिसका उद्देश्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्थानीय शासन को सुदृढ़ बनाने, जल स्रोतों की स्थिरता सुनिश्चित करने और ग्रामीण जल सेवा वितरण में जवाबदेही बढ़ाने हेतु जिला नेतृत्व को सशक्त बनाना है। जल शक्ति मंत्रालय ने बताया कि यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया गया।
इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक कमल किशोर सोन ने की। कार्यक्रम में देश भर के जिलाधिकारियों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मिशन निदेशकों और राज्य मिशन टीमों सहित 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री सोन ने पेयजल संवाद के पहले संस्करण के बाद निरंतर जुड़ाव के लिए जिला कलेक्टरों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्थानीय शासन, डिजिटल निगरानी और संस्थागत सुदृढ़ीकरण पर प्रमुख चर्चाओं को मापनीय परिणामों में बदलने के लिए जिलों की सराहना की। मंत्रालय ने कहा कि यह श्रृंखला जल जीवन मिशन को लागू करने वाले जिला कलेक्टरों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के लिए एक राष्ट्रीय ज्ञान-साझाकरण और सहकर्मी-शिक्षण मंच के रूप में कार्य करती है।