मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 11:24 पूर्वाह्न

printer

जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया

देहरादून जिले में मूसलाधार बारिश जारी रहने पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कल सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम पहुंचकर उन्होंने हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत राहत पहुंचाने, लगातार निगरानी रखने और आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा।

 

जिलाधिकारी ने पटवारियों और कानूनगो को अतिवृष्टि की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। रिस्पना क्षेत्र में आपदा की आशंका को देखते हुए एसडीएम कुमकुम जोशी के आदेश पर होटल शिवालिक द्रोणपुरी, धर्मपुर को राहत शिविर के रूप में अधिग्रहित किया गया है, जहां भोजन, पेयजल और ठहरने की व्यवस्था की गई है।

 

बारिश के कारण ब्रहमपुरी रोहिया नगर में दो मकान और लक्ष्मण चौक के पास एक मकान गिरने की घटना सामने आई, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पुरकुल राजपुर रोड, ईश्वर विहार, केनाल रोड, मलिक चौक, ब्रहमवाला और धोरण में गिरे पेड़ों को हटाया गया। वहीं, आईटी पार्क और ईश्वर विहार रायपुर में जलभराव से फंसे लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।