जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी में शहर के नया बाजार में हुए अग्निकांड की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। इस अग्निकांड में पांच दुकान पूरी तरह से जल गई थी, जबकि कुछ दुकानों को आंशिक नुकसान पर पहुंचा था। इस अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग और जल संस्थान के अलावा कुछ अन्य विभागों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।