रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज गुप्तकाशी के रतूडा गांव में स्थानीय किसान वीरेंद्र सिंह के खेत में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत धान की फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधुनिक और जैविक खेती के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इसके तहत किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज और उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हो सके। उन्होंने किसानों अधिक से अधिक फसल बीमा कराने का सुझाव दिया ताकि उन्हें फसल क्षति से बचाया जा सके।