मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 7:56 अपराह्न

printer

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के धान की फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने आज गुप्तकाशी के रतूडा गांव में स्थानीय किसान वीरेंद्र सिंह के खेत में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत धान की फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधुनिक और जैविक खेती के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

 

इसके तहत किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज और उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हो सके। उन्होंने किसानों अधिक से अधिक फसल बीमा कराने का सुझाव दिया ताकि उन्हें फसल क्षति से बचाया जा सके।