देहरादून शहर में स्ट्रीट लाइट और कूड़ा निस्तारण की समस्या को व्यवस्थित रूप से संपादित करने के लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक स्ट्रीट लाइट और गार्बेज पॉइंट पर क्यूआर कोड चस्पा करने को कहा है, जिस पर आम जनता अपनी शिकायत दर्ज कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इससे आधुनिक दौर में तकनीकी के माध्यम से लोगों को अपनी शिकायत को दर्ज करने में काफी सहूलियत मिलेगी। नगर निगम की टीमों ने पिछले 12 दिनों में 12 हजार से अधिक एलईडी लाइट ठीक की हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
Site Admin | नवम्बर 7, 2024 2:09 अपराह्न
जिलाधिकारी ने देहरादून शहर में स्ट्रीट लाइट और कूड़ा निस्तारण की समस्या को व्यवस्थित रूप से संपादित करने के निर्देश दिए
