चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला विकास प्राधिकरण के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को परियोजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से लंबित योजनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता से दूर करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के तहत विकास कार्यों को गति देना बेहद जरूरी है ताकि जनता को सुविधाएं समय पर मिल सकें। बैठक में प्राधिकरण के राजस्व और व्यय, लंबित भवन स्वीकृतियों, अवैध निर्माणों पर कार्रवाई और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी योजनाओं का भी गहन विश्लेषण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं में पर्यावरणीय मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
Site Admin | दिसम्बर 12, 2024 10:17 पूर्वाह्न
जिलाधिकारी चमोली ने जिला विकास प्राधिकरण के तहत संचालित योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के दिए निर्देश