जनवरी 3, 2025 8:55 अपराह्न

printer

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ यात्रा मार्ग और धाम में चल रहे निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

 

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल चलकर यात्रा मार्ग और धाम में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा मार्ग और धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने विषम कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे श्रमिकों से बातचीत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। केदारनाथ धाम से लेकर केदारनाथ यात्रा मार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्रता से कराने के लिए लगभग 250 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला