जिम्बाब्वे के बुलावायो में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।
बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार भारत के सामने 37 ओवर में 130 रन का संशोधित लक्ष्य था। भारत ने महज 13 ओवर और तीन गेंद में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आय़ुष म्हात्रे ने सबसे अधिक 53 रन बनाए, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 40 रन की पारी खेली।
इससे पहले, न्यूजीलैंड की टीम 36 ओवर और दो गेंद में 135 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।