राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक और बठिंडा स्थित गुरू काशी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को जिम्बाब्वे के एक विद्यार्थी की हत्या के मामले में नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि जिम्बाब्वे के विद्यार्थी पर पिछले सप्ताह कुछ लोगों ने हमला किया जिसके बाद बठिंडा एम्स अस्पताल में उसकी मौत हो गई। आयोग ने कहा है कि यदि यह घटना सत्य है तो यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है।
Site Admin | अगस्त 27, 2025 12:10 अपराह्न
जिम्बाब्वे के छात्र की हत्या पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कार्रवाई, पंजाब पुलिस के महानिदेशक और गुरु काशी विश्वविद्यालय को नोटिस जारी
