मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 2, 2023 5:52 अपराह्न | महाराष्‍ट्र – लाठीचार्ज

printer

जालना जिले की अंबाड तहसील में कल हुई लाठीचार्ज की घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं

महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि जालना जिले की अंबाड तहसील में कल हुई लाठीचार्ज की घटना की उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। श्री पवार ने कहा कि लाठीचार्ज करने वाले आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने राज्‍य के लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है।

जालना जिले के अंतरवली सारथी गॉव में पुलिस ने उस समय लाठीचार्ज किया जब मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन कर रही भीड हिंसक हो गई। उग्र भीड की पत्‍थरबाजी में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए। राज्‍य परिवहन की बसों समेत कई वाहनों को भी आग लगा दी गई।

श्री पवार ने राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में अभी भी जारी आगजनी और हिसां की घटनाओं पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। उन्‍होंने मराठा समुदाय, उनके नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वह ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद करें। उन्‍होंने कहा कि वह आरक्षण के मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए मराठा नेताओं से बातचीत के लिए तैयार हैं।