नई दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के संस्थापक हकीम अब्दुल हमीद के 117वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज, विश्वविद्यालय परिसर में ‘हकीम अब्दुल हमीद स्मारक व्याख्यान-2025’ का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय- सीखने के चार स्तंभ था।
इस अवसर पर राज्य सभा के पूर्व सांसद और पद्मविभूषण पुरस्कार से अलंकृत, डॉ. करण सिंह ने विश्वविद्यालय के संस्थापक हकीम अब्दुल हमीद की देश में शिक्षा प्रचार-प्रसार के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि श्री हमीद ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है और अपना पूरा जीवन शिक्षा क्षेत्र को समर्पित कर दिया।
डॉ सिंह ने कहा कि वर्तमान में तकनीक तेजी से बदल रही है, ऐसे में विद्यार्थियों को हमेशा रचनात्मक प्रयोग करते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का पालन करना चाहिए।
विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर डा. एम. अफशार आलम ने कहा कि जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, श्री हमीद के मिशन को लगातार बढ़ा रहा है।
इस व्याख्यान समारोह में विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्रों के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए।