जामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने आज पुरानी और नई संसद का भ्रमण किया। इस भ्रमण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद अरशद खान और उप-प्रधानाचार्य के साथ शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
इस भ्रमण के दौरान, छात्रों को सदन की बुनियादी व्यवस्थाओं से परिचित कराया गया। उन्हें संयुक्त सत्र की अवधारणा और राष्ट्रीय बहसों और निर्णयों के महत्व के बारे में भी बताया गया।
वहीं, नए संसद भवन की यात्रा ने छात्रों को उसकी आधुनिक सुविधाओं और भव्य वास्तुकला से अवगत कराया, जो देश की प्रगति और लोकतांत्रिक भावना का प्रतीक है।