झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत आज जामताड़ा स्थित जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिले की उपायुक्त कुमुद सहाय ने इसका उद्घाटन किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर झा भी मौजूद रहे। मेले में जामताड़ा जिले के सभी छह प्रखंडों के चयनित विद्यालयों के द्वारा निर्मित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया।
उपायुक्त ने मेले में लगाए गए प्रत्येक टीएलएम स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चयनित उत्कृष्ट टीएलएम को राज्य स्तरीय मेले में जगह मिलेगी।