मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 4:29 अपराह्न

printer

जामताड़ा जिले में 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई

दुमका संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा जिले में अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद सहाय ने कल शाम संवादाता सम्मेलन में बताया कि जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 698 पोलिंग पार्टियों को आज मतदान केंद्र के लिए डिस्पैच किया जाएगा। ईवीएम की जांच कर ली गई है ।‌पोलिंग बूथों पर बिजली, पेयजल, रैंप सहित अन्य जरूरी सुविधाएं बहाल कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रो पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।