जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के खनन प्रभावित पांच गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। जिले की उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने बताया कि खनन प्रभावित नारायणपुर प्रखंड के पांच गांव का सर्वे कराकर वहां सड़क, बिजली, पीने का पानी, आंगनबाड़ी, विद्यालय, खेल मैदान, सामुदायिक शौचालय सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं बाहल की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की भी पहल की जायेगी।
Site Admin | जून 8, 2024 4:42 अपराह्न
जामताड़ा जिले के खनन प्रभावित पांच गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा
