जामताड़ा जिले में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि तीन अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
जिले के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।