नवम्बर 9, 2025 8:22 अपराह्न

printer

जापान में 6.7 तीव्रता के भूकंप के बाद इवाते प्रान्त में सुनामी की चेतावनी

 जापान में छह दशमलव सात तीव्रता के भूकंप के बाद इवाते प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई और शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।

 जापान के मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप के कारण प्रान्त में 1 मीटर तक की सुनामी आ सकती है। यह भूकंप सैनरिकु तट पर लगभग दस किलोमीटर की गहराई पर आया। शाम पांच बजकर तीन मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता इवाते और मियागी प्रान्त के कुछ हिस्सों में सात और चार मापी गई।

 जापान के प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने लोगों से तट से दूर रहने का आग्रह किया है।