मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 1:04 अपराह्न

printer

जापान में 5.9 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी

जापान में रिक्‍टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस होने के बाद तोक्‍यो के दक्षिणी द्वीप पर 50 सेंटीमीटर की ऊंची सुनामी की लहरें उठीं। जापान के मौसम विभाग ने इस भूकंप के तुरंत बाद इज़ू और ओगासावारा के लिए सुनामी आने की चेतावनी जारी की थी। फिर मौसम विभाग ने कहा कि सुनामी आने की संभावना कम हो गई है। इसके बाद विभाग ने यह चेतावनी स्‍थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे हटा ली। हालांकि समुद्र के जलस्‍तर में उतार-चढ़ाव आधे दिन तक बना रह सकता है।

 

भूकंप के झटके स्‍थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 14 मिनट पर महसूस किये गये। यह भूकम्प इज़ू द्वीप माला में तोरीशीमा के निकट था। इस भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर के लगभग दस किलोमीटर नीचे था।