जापान में 5 से 14 जुलाई तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के भिलाई की नमी राय पारिख ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में 185 किलो डेडलिफ्ट कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इकतीस सदस्यीय भारतीय दल में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग के अट्ठारह महिला तथा तेरह पुरूष खिलाड़ी शामिल थे। भारतीय टीम को ओव्हरऑल चैंपियनशिप में छह स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
Site Admin | जुलाई 19, 2025 9:53 अपराह्न
जापान में 5 से 14 जुलाई तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के भिलाई की नमी राय पारिख ने स्वर्ण पदक जीता
