जापान में संसद के निचले सदन के चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव में निचले सदन की 465 सीटों में से 289 सीटों पर एकल-सीट निर्वाचन क्षेत्रों पर सीधे मतदान के जरिए सांसद चुने जाएंगे। जबकि अन्य 176 सीटें आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के माध्यम से भरी जाएंगी। जो पूरे देश को 11 निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित करती हैं।
जापान के प्रधानमंत्री और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के प्रमुख शिगेरु इशिबा ने सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए कम से कम 233 सीटें बरकरार रखने का एक मामूली लक्ष्य निर्धारित किया है, जो संसद के शक्तिशाली निचले सदन में बहुमत बनाए रखने के लिए पर्याप्त है। 2012 के चुनाव के बाद से एलडीपी ने लगातार चार चुनावों में 465 सीटों वाले निचले सदन में अपने दम पर बहुमत हासिल किया है।