दिसम्बर 15, 2025 6:29 अपराह्न

printer

जापान में भारत की नामित राजदूत नगमा मोहम्मद मल्लिक ने आज तोक्यो में जापान प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से मुलाकात की

जापान में भारत की नामित राजदूत नगमा मोहम्मद मल्लिक ने आज तोक्यो में जापान प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से मुलाकात की। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि श्रीमती मल्लिक और श्री नुकागा ने भारत-जापान संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बीते शुक्रवार को श्रीमती मल्लिक ने जापान के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार उनो योशिमासा से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। इससे पहले, उन्होंने यामागुची प्रांत के राज्यपाल त्सुगिमासा मुराओका और प्रांतीय विधानसभा अध्यक्ष शुंगाकु यानाई से भी बातचीत की।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 नवंबर को जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जापान के प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने नवाचार, रक्षा और प्रतिभा आवागमन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गति देने के तरीकों पर चर्चा की।