जापान के तोक्यो में आयोजित बधिर ओलंपिक निशानेबाजी प्रतियोगिता में धनुष श्रीकांत और माहित संधू की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने दक्षिण कोरिया की जियोन डेन और किम वूरिम की जोड़ी को 17-7 से हराया।
उधर, मोहम्मद मुर्तजा वानिया और कोमल मिलिंद वाघमारे की जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने यूक्रेन की वायलेटा लिकोवा और ओलेक्सांद्र कोस्तिक की जोड़ी को पछाड़ा।