जापान में फुकुशिमा बिजली संयंत्र में हुई दुर्घटना के लगभग 15 साल बाद आज दुनिया के सबसे बड़े काशिवाज़ाकी-कारीवा परमाणु संयंत्र का रिएक्टर फिर से चालू कर दिया गया। इससे अगले महीने व्यावसायिक रूप से बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है। 2011 से पहले जापान में लगभग 30 प्रतिशत बिजली उत्पादन परमाणु ऊर्जा से होता था और अब 2030 तक इसे 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है।
Site Admin | जनवरी 21, 2026 6:12 अपराह्न | Japan | nuclear
जापान: फुकुशिमा हादसे के बाद दुनिया का सबसे बड़ा काशिवाज़ाकी-कारीवा परमाणु संयंत्र फिर से चालू हुआ