जून 27, 2025 3:35 अपराह्न

printer

जापान ने ईरान पर अमरीकी हवाई हमलों की तुलना हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु बम हमलों से करने पर अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की कड़ी निंदा की

जापान ने ईरान पर अमरीकी हवाई हमलों की तुलना हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु बम हमलों से करने पर अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प की कड़ी निंदा की है। 1945 में अमरीका ने जापान के इन दो शहरों पर परमाणु बम गिराये थे, जिनसे करीब एक लाख चालीस हजार लोग मारे गए थे।

 

नागासाकी के मेयर शिरो सुजुकी ने कहा कि श्री ट्रम्‍प की यह टिप्‍पणी बेहद खेदजनक है, जो परमाणु हथियारों के इस्‍तेमाल को उचित ठहराने की कोशिश लगती है।

 

1945 के परमाणु हमलों से बचे अनेक लोगों ने कल हिरोशिमा में विरोध प्रदर्शन किया और श्री ट्रम्‍प की टिप्‍पणी को अनुचित बताया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला