जापान के विदेश मंत्रालय ने पूर्वी चीन सागर में एक नए ढाँचे के निर्माण को लेकर चीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह ढाँचा दोनों देशों को विभाजित करने वाली मध्य रेखा के चीन की ओर है। संयुक्त गैस क्षेत्र विकास पर 2008 में हुए समझौते के बावजूद, बातचीत रुकी हुई है और चीन एकतरफा विकास जारी रखे हुए है। विदेश मंत्रालय के एशियाई और महासागरीय मामलों के ब्यूरो के प्रमुख, कनाई मसाकी ने इस कदम को बेहद खेदजनक बताया और चीन से बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह किया। वहीं जापान ने चीन पर 2008 के समझौते की भावना का उल्लंघन करने और संसाधन संपन्न क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है।
Site Admin | अगस्त 27, 2025 8:37 अपराह्न
जापान के विदेश मंत्रालय ने पूर्वी चीन सागर में एक नए ढाँचे के निर्माण को लेकर चीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है